छत्तीसगढ़ की नक्सल बेल्ट में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. यहां 20 लाख रुपए के इनामी नक्सली कपल ने सरेंडर कर दिया है. इनके नाम धनुष उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी रोनी उर्फ तुले है. तीन राज्यों की बॉर्डर रेंज में सक्रिय यह जोड़ी बस्तर के माड़ डिविजन और MMC जोन के टॉप ऑपरेटिव मानी जाती थी.