बापटला
बापटला (Bapatla, District) भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का एक जिला है (District of Andhra Pradesh). इसका प्रशासनिक मुख्यालय बापटला है (Administrative Headquarter). जिला पूर्व प्रकाशम जिले के हिस्से और तत्कालीन गुंटूर जिले के हिस्से से बना है. जिले की स्थापना 4 अप्रैल 2022 को हुआ था (Formation of Bapatla). बापटला जिले में 1 संसदीय क्षेत्र और 6 विधानसभा क्षेत्र हैं (Bapatla Constituencies). बापटला राजस्व मंडल में 6 मंडल, चिराला राजस्व मंडल में 10 और रेपल्ले राजस्व मंडल में 9 मंडल हैं. उनके राजस्व प्रभागों के अंतर्गत 25 मंडल हैं (Bapatla Total Madals).
इस जिले में एक वायु सेना स्टेशन (Air Force Station) और कई विश्वविद्यालय (Universities) हैं (Bapatla).
2011 की जनगणना के अनुसार बापटला जिले की जनसंख्या 15,86,918 है (Bapatla Population) और जनसंख्या घनत्व 410 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (Bapatla Density). जिले का कुस क्षेत्रफल 3,828.84 वर्ग किलोमीटर है (Bapatla Area).
•
बापटला जिले के एक गांव की 21 साल की महिला सुबह 5:30 से 5:45 बजे के बीच शौच के लिए गई, लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटी. इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच महिला शव सीताराम पुरम इलाके में रेलवे ट्रैक के पास मिला. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.