आयुष शेट्टी (Ayush Shetty) ने 2025 में US Open जीत के साथ युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में अपनी छाप छोड़ी है. जून 2025 में उन्होंने US Open Super 300 में अपना पहला सीनियर BWF World Tour खिताब जीता, जिससे भारतीय सिंगल्स का 2025 का टाइटल सूखा समाप्त हुआ. वे देश के दूसरे उच्चतम रैंकिंग वाले पुरुष सिंगल खिलाड़ी बने.
आयुष शेट्टी ने कम उम्र में ही बैडमिंटन की ओर रुचि दिखानी शुरू कर दी. उनका समर्पण, अनुशासन और खेल के प्रति लगन ने उन्हें जल्दी ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला दी. उन्होंने अपने खेल की शुरुआत बैंगलोर में प्रसिद्ध पुल्लेला गोपीचंद अकादमी से की, जहाx से कई स्टार खिलाड़ी निकले हैं.
आयुष शेट्टी ने जूनियर और सीनियर दोनों ही स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 2023 एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया. उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय जूनियर टूर्नामेंट्स में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किए हैं. BWF रैंकिंग में उनका लगातार सुधार होता जा रहा है, जो उनके निरंतर प्रयासों का प्रमाण है.
16 साल की तन्वी शर्मा की तुलना दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु से की जाने लगी है. सिंधु की तरह ही तन्वी नेट्स पर पावरफुल स्मैश लगाने में माहिर हैं. वहीं आयुष शेट्टी से मेन्स सिंगल्स में भारत को काफी अपेक्षाएं हैं.