अनीश दयाल सिंह (Anish Dayal Singh) 1988 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. अगस्त 2025 से उन्हें भारत के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (Deputy NSA) की जिम्मेदारी सौंपी गई. इनका कैडर मणिपुर रहा है. उन्होंने 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया.
अनीश दयाल सिंह का जन्म वर्ष 1964 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में हुआ था. वे एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं. यहीं से उन्होंने अपनी प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा पूरी की.
वर्ष 1988 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चयनित होने के बाद उन्होंने हैदराबाद, तेलंगाना स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया. 21 अगस्त 1989 को उन्हें आधिकारिक रूप से मणिपुर कैडर आवंटित किया गया. उनके भाई सौमित्र दयाल सिंह इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) में न्यायाधीश हैं.
अनीश दयाल सिंह ने अपने करियर में कई अहम पदों पर कार्य किया. वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक (अतिरिक्त प्रभार) रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक CRPF के महानिदेशक के रूप में सेवा दी.
आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह के पास तीन दशक से अधिक का अनुभव है. वह सीआरपीएफ और आईटीबीपी के डीजी रह चुके हैं. काउंटर-इंसर्जेंसी और काउंटर-टेररिज्म में उनकी विशेषज्ञता भारत की सुरक्षा नीतियों को मजबूत करेगी. वे NSA और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकवाद, उग्रवाद और साइबर खतरों से निपटने में अहम भूमिका निभाएंगे.