अनिल जयसिंघानी (Anil Jaisinghani) एक बड़े समय के सट्टेबाज हैं जो आईपीएल मैचों (IPL Match Bookie) के दौरान कई करोड़ रुपये का सट्टा लगाता था. उल्हासनगर का रहने वाला अनिल भारी रिश्वत की देकर पुलिस अधिकारियों को फंसाने के लिए जाना जाता है और नकदी सौंपने का वीडियो रिकॉर्ड करता है और फिर पुलिस को ब्लैकमेल करता है.
उनका एक पीड़ित एक डिप्टी पुलिस कमिश्नर के पद का था, जिसे अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
माना जाता है कि जयसिंघानी के दुबई, कराची और दिल्ली में सट्टेबाजी सिंडिकेट (Betting Syndicate) से भी जुड़ा हुआ है. टॉप मोस्ट बुकी बनने की अपनी महत्वाकांक्षा में वह प्रतिद्वंद्वी सट्टेबाजों के बारे में पुलिस को जानकारी लीक करता था और उनसे छापेमारी करवाता था. गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (deputy chief minister Devendra Fadnavis) ने जयसिंघानी की बेटी के बारे में भी यही बात कही थी, जिसमें उनकी बेटी अनिक्षा जयसिंघानी (Aniksha Jaisinghani) भी जुड़ी हुआ है (Anil Jaisinghani Daughter).
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली से जुड़े मामले में आरोपी अनिक्षा जयसिंघानी को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उसे सशर्त जमानत दी है. उसे 50 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी. हालांकि, अंकिशा के पिता अनिल जयसिंघानी को बेल नहीं मिली और उसे जेल भेज दिया गया है. अनिल देश का टॉप बुकी माना जाता है.
अनिल जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिक्षा पर आरोप है कि उन्होंने अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने की कोशिश की. अब पुलिस ने मामले में नया खुलासा करते हुए बताया कि बाप-बेटी कोई भी मैसेज भेजने से पहले प्रॉपर चर्चा करते थे.
मुंबई पुलिस ने अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप में डिजाइनर अनिक्षा और उसके पिता अनिल के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में अनिक्षा पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है.
अनिल को मुंबई पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. अमृता फडणवीस ने ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप में डिजाइनर अनिक्षा और उसके पिता अनिल जयसिंघानी पर केस दर्ज कराया था. अनिक्षा पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है.