कोरोना काल में जेईई-नीट परीक्षा पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. परीक्षाओं को लेकर नए सिरे से सियासी संग्राम छिड़ गया है. सरकार के रुख से लग रहा है कि परीक्षाएं हर हाल में होंगी. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के रुख से लग रहा है कि उन्होंने आर-पार का मन बना लिया है. कोरोना का कहर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकार ने बच्चों की जान दांव पर लगाने का फैसला कर लिया है.