scorecardresearch
 
Advertisement

कड़कती ठंड में भी सड़क पर खड़े Farmers, कब बनेगी Modi Government से सहमति?

कड़कती ठंड में भी सड़क पर खड़े Farmers, कब बनेगी Modi Government से सहमति?

दिल्ली के बॉर्डर पर जमे किसानों के आंदोलन का आज 38वां दिन है. तीन खेती कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. ठंड प्रचंड है. बारिश ने इसे और बढ़ा दिया. ऐसे में खुले में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए ठिठुराने वाली हवा बड़ी परेशानी खड़ कर रही है लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. गाजीपुर बॉर्डर से किसान रोज रोज गरज रहे हैं लेकिन सरकार का मानना है कि इन हजारों किसानो को गुमराह किया गया है. सरकार की अपनी दलील है. किसानों का अपना पक्ष है वहीं सरकार को लगता है कि कृषि कानून से किसानों की किस्मत बदल जाएगी. किसान ये भी बता रहे हैं कि उन्हें अपना नफा नुकसान समझ में आता है. यही वजह है कि दिल्ली के बॉर्डर पर एक नहीं तीन तीन पीढ़ियां अपने हक की आवाजें बुलंद कर रही हैं. सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रही हैं. देखें बेहद खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement