बंगाल के दंगल में एक चोट ने सियासी तूफान मचा दिया है. नंदीग्राम में ममता पर कथित हमले पर टीएमसी आगबबूला है वहीं बीजेपी ममता के आरोपों को नौटंकी बता रही है. जाहिर है बंगाल कि सियासत जिस हद तक जा चुकी है उसमें कुछ भी मुमकिन है. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई ममता कल किसी साजिश का शिकार हुईं या फिर बीजेपी के आरोपो में वाकई दम है? सवाल ये भी कि क्या बंगाल की चुनावी पॉलिटिक्स एक दूसरे पर कीचड़ उछालकर ही आगे बढ़ेगी या मुद्दों का सवाल भी चुनाव में सुनाई देगा? इन्हीं सवालों पर आज होगा हमारा तेज मुकाबला. देखें वीडियो.