समझना मुश्किल है कि बंगाल में चुनाव हो रहे हैं या फिर कोई जंग चल रही है. बीजेपी पूरे दम खम से चुनावी मैदान में है. बंगाल में बीजेपी नेताओं ने रैलियो का रेला लगा दिया है. बीजेपी बंगाल में खुलकर हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है. उधर मैदान में ममता अकेली हैं और ममता बीजेपी और चुनाव आयोग के बीच सांठ-गांठ के आरोप लगा रही हैं. ममता का ये भी आरोप है कि बीजेपी बंगाल में बाहुबल के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश में है. ऐसे में सवाल है कि बंगाल की लड़ाई को क्या दोनों पार्टियों ने नाक का सवाल बना लिया है. क्या इस नाक के लडाई ने आम जनता से जुड़े मुद्दों को पीछे छोड़ दिया है. देखें तेज मुकाबला.