भविष्य बताने का काम अब सिर्फ ज्योतिषी ही नहीं मशीन भी कर रही है. सूरत में चीन में बनी एक खास मशीन के जरिए बताया जा रहा है भविष्य. इस मशीन में फिंगर प्रिंट और ब्रेन मैपिंग के नतीजों का एनालिसिस करके नतीजे निकाले जाते हैं. पल भर में ही ये मशीन जन्मजात गुणों को बता देती है जिनके जरिए वर्तमान और भविष्य का ब्योरा भी सामने आ जाता है.