दी लल्लनटॉप शो में आज हम जोश और जज्बे की कुछ कहानियां सुनाएंगे जो 18वें एशियाई खेलों से वापस लौटी हैं. साथ ही पड़ताल करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दादी और पोती की तस्वीर की. क्या वायरल हो रही ये तस्वीर वाकई अपने साथ सही कहानी बता रही है? देखें- ये पूरा वीडियो.