अन्न उगा कर किसी के पेट की भूख मिटने के लिए उगाए गए बीज 10 मोरों के लिए मौत का पैगाम लेकर आए. गोधरा के संतरामपुर में खेत में अच्छी फसल के लिए किसानों ने केमिकल लगे बीज बोए थे. इन्हीं बीजों को अपना ग्रास बना कर मोर अपनी भूख मिटाना चाहते थे, लेकिन खुद ही बन गए मौत का ग्रास.