scorecardresearch
 
Advertisement

40 हजार करोड़ में Yahoo ने खरीदी कंपनी, देखें Mark Cuban की कहानी

40 हजार करोड़ में Yahoo ने खरीदी कंपनी, देखें Mark Cuban की कहानी

मार्क क्यूबेन एक टेक इंटरप्रेनॉर हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है. वो एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे थे और पढने लिखने में उनका ज्यादा मन नहीं लगता था. मार्क क्यूबेन का मानना है कि आप अपनी जिंदगी में सिर्फ एक चीज़ ही कंट्रोल कर सकते है और वो है आप के एफोर्ट्स. उन की पहली कंपनी का नाम था माइक्रो सॉल्यूशन था इस कंपनी को 1990 में 42 करोड़ रूपये में इन्होने बेच दिया. उसके बाद अपनी दूसरी कंपनी ब्रॉडकास्ट डॉट कॉम की स्थापना कि. इस कंपनी को 1999 में याहू को 40 हज़ार करोड़ में बेच दिया. उन्हें इस डील से 14 हज़ार करोड़ रूपयों का फायदा हुआ और उनका बिलेनियर बनने का सपना पूरा हो गया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement