बॉलीवुड में भी इस मामले  में काफी गुस्सा है. सलमान खान ने रेप मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.   करीना कपूर ने  वसंत विहार रेप केस पर दुख जताया है. उनका कहना है कि हमारे यहां मुकदमों के फैसलों में काफी वक्त लगता है इसलिए भी मामले बढ़ते हैं.