रविवार की रात दिल्ली में एक बस में मेडिकल छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आरोपियों के नाम भी गिनाए. उन्होंने बताया कि इस दौरान 370 चार्टर्ड बसों की तलाशी की गई और एक आरोपी को राजस्थान से पकड़ा गया है.