खेलों के महाकुंभ 'टोक्यो ओलंपिक' (Olympic Games Tokyo 2020) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच टोक्यो ओलंपिक कल यानि 23 जुलाई से शुरू होने वाला है और 8 अगस्त तक चलेगा. टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर 100 से ऊपर एथलीट भाग ले रहे हैं. एथलीटों का हौसलाअफजाई भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों से कहा है कि वो प्रेशर एंन्जॉय करें. दबाव को दरकिनार अपनी ताकत पर फोकस करें. देखें वीडियो.