भूकंप के झटकों में अभी बिहार पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि राज्य में एक कोरी अफवाह ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. रविवार शाम पूरे राज्य में ये अफवाह उड़ी की आसमान में रविवार को उल्टा चांद निकला है.