scorecardresearch
 
Advertisement

गुरु के रूप में प्राप्त होंगे ईश्वर! जानें कमल के फूल का धार्मिक महत्व और इस्तेमाल की विधि

गुरु के रूप में प्राप्त होंगे ईश्वर! जानें कमल के फूल का धार्मिक महत्व और इस्तेमाल की विधि

कमल का फूल शुद्ध रूप से दैवीय और आध्यात्मिक फूल माना जाता है. सफेद रंग का कमल अत्यंत पवित्र और ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ होता है. इसका सम्बन्ध नौ ग्रहों से और दुनिया की समस्त ऊर्जा से है. कमल का फूल अर्पित करने का अर्थ, ईश्वर के चरणों में स्वयं को अर्पित कर देने से है. शिव जी या कृष्ण जी की स्थापना कमल के फूल के आसन पर करें, ईश्वर आपको गुरु रूप में प्राप्त होंगे. किसी भी एकादशी को कृष्ण जी को दो कमल के फूल अर्पित करें, आपकी संतान प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी. जानें कमल के फूल का महत्त्व.

The lotus flower is considered to be a divine and spiritual flower. The white-colored lotus is very pure. It is related to the nine planets. Offering a lotus flower means offering oneself at the feet of God. Offer lotus flower at the feet of Lord Shiva or Lord Krishna, God will come to you in the form of Guru. Know the importance of the lotus flower.

Advertisement
Advertisement