दिल्ली में प्रदूषण दिन पर दिन खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है. आज सुबह की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 पहुंच गया. वहीं अलीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 405 और वजीरपुर में 410 दर्ज किया गया. आपको बता दें हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है. दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण कम करने की कोशिशों का दावा कर रही है. लेकिन प्रदूषण दिल्ली में जिस स्तर पर पहुंच गया है..उससे साफ है कि सरकार की कोशिशें प्रदूषण के आगे फेल हो रही हैं.
Air quality deteriorates in Delhi with the rise of pollutants in the atmosphere. Air Quality Index is at 420 in Jahangirpuri, in 'severe' category, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. According to experts, the severe category affects the health of people and seriously impacts those with existing diseases. Watch video to know more.