प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ युनिटी के लिए 8 ट्रेनों को हरि झंडी दिखाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि ये आठ ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद और दिल्ली से जोड़ेंगी. इससे सैलानियों को सुविधा होगा. इस फैसले के पीछे सरदार पटेल की मूर्ति को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाना है. दिल्ली में 26 जनवरी के लिए कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है. जगह-जगह वॉन्टेड आंतकियों के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. भारत से फरार आतंकियों के पोस्टर लगे हैं. वहीं ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है. इस बार सिर्फ 25 हजार लोगों को पास मिलेगा, बिना पास के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी. देखें तेज का खास कार्यक्रम.