दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में 3 हजार साल पुराना एक कब्रिस्तान मिला है. हैरानी की बात यह है कि दुनिया को इस पूरे इलाके में इंसानों के बसने की अब तक जानकारी नहीं थी और इस खोज के बाद लगता है कि यहां पूरी की पूरी एक सभ्यता बसती थी.