दिल्ली की एक लड़ाई खत्म नहीं होती कि दूसरी शुरु हो जाती है. दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है और एक महीने से दिल्ली में हाहाकार मचा है. दूसरी लहर से जूझती दिल्ली को अब पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी के लिए जबरदस्त मारामारी हो रही है. जब प्यास से इंसान तड़पने लग जाए तो क्या कोरोना, क्या फलाना, क्या ढिकाना, कोई भी वजहें मायने नहीं रखतीं. देखिए चाणक्यपुरी से ये रिपोर्ट.
As Delhi battles a severe wave of Covid-19 infections, a water crisis has hit some areas. People of Chanakyapuri complained of water shortage in the area. In this video, watch how people are putting their lives in danger to get a few litres of water.