बड़बोले हो गए हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली. अच्छे परफॉर्मेंस के बाद फैन्स ने पलकों पर बिठा लिया तो कोहली फूले नहीं समा रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खराब परफॉर्मेंस के बाद फैन्स ने नाराजगी क्या दिखा दी. अब विराट खुद अपने फैन्स से कह रहे हैं...शर्म करो.