मुंब्रा में आठ मंज़िला इमारत के ज़मींदोज़ होने के बाद चारों तरफ हंगामा शुरु हो गया. कई लोगों ने अपनों को खोया. दुख और खौफ के इस माहौल के बीच लोगों पर सरकारी डंडा भी चलना शुरु हो गया. लोगों को बिना नोटिस दिए आनन फानन में घरों से निकाल दिया गया.