ठाणे के मुंब्रा में हुए दर्दनाक हादसे मामले में रविवार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हादसे के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें बिल्डिंग बनानेवाले दो बिल्डर सलीम शेख और जमील कुरैशी भी शामिल हैं.
इन लोगों के अलावा ठाणे म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के डिप्टी कमिश्नर दीपक चव्हाण, टीएमसी के अधिकारी बाला साहेब और कांग्रेस सभासद हीरा पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के अलावा एक पुलिसवाले की भी गिरफ्तारी हुई है. रविवार होने के बावजूद एक स्पेशल कोर्ट का गठन होगा, जहां सभी आरोपियों की पेशी होगी.
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में गुरुवार को एक अवैध सात मंजिला भरभरा कर तब गिर गई जब इसके आठवीं मंजिल पर काम चल रहा था. फिलहाल मृतकों की संख्या 74 है जबकि 62 लोग जिंदा बाहर निकाले गए.
मरने वाले 74 लोगों में 22 महिलाएं और 17 बच्चे शामिल हैं. घायल 60 लोगों में से 36 ठाणे, कलवा तथा मुंब्रा स्थित अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. इमारत के दो बिल्डर शनिवार को गिरफ्तार कर लिए गए.