मेथी का इस्तेमाल रसोई में तो हर किसी ने किया है. लेकिन नानी के खजाने में रसोई के बाहर भी इसका इस्तेमाल है. यही नहीं, स्वाद के चटकारे से लेकर स्वास्थ्य तक मेथी इतना गुणकारी है कि आप भी कहेंगे, बड़े काम की मेथी.