चुनाव आते ही नेताओं की जुबान कितनी बेकाबू हो जाती हैं. इसकी तस्दीक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कर रहे हैं. उन्होने जब चुनावी मंच से जुबान खोली तो ये तक ध्यान नहीं रहा कि सामने महिला है. और अब जब बयान पर घमासान मचा तो माफी मांगने की जरूरत भी नहीं समझी. कमलनाथ के बिगड़े बोल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौन धरना कर इसका विरोध किया. तो महिला नेता इमरती देवी आगबबूला हैं. उधर कमलनाथ के विवादित बयान पर शोर भोपाल से दिल्ली आ पहुंचा है. बीजेपी ने सोनिया गांधी से दखल की मांग की है. देखें तेज मुकाबला.