संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया. कोरोना की दूसरी लहर की भीषण त्रासदी के बाद संसद का ये पहला सत्र है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मॉनसून सत्र के दौरान 20 जुलाई को दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना समेत अन्य कई मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं. कोरोना पर पीएम मोदी देश को लगातार आगाह करते रहे हैं और सभी से सावधानी बरतने की अपील भी करते रहे हैं. ऐसे में अगर पीएम कोरोना पर सांसदों को संबोधित करते हैं तो तमाम पहलुओं पर विस्तार से बातचीत के साथ वो कुछ सुझाव और सलाह भी दे सकते हैं. किन मुद्दों पर पीएम मोदी कर सकते हैं बात? देखिए.
Prime Minister Narendra Modi will address MPs of both the Houses — Rajya Sabha and Lok Sabha — on July 20. He is likely to speak on several issues with a focus on the COVID pandemic. Watch the video to know the issues on which PM Modi may speak.