हिमाचल में बेहद तेज ठंड पड़ रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शिमला के कई इलाकों में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे है. हालांकि अभी ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन आने वाले दिनों में यहां भारी बर्फबारी का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. लोगों को भी अच्छी बर्फबारी का इंतजार है जिससे सूखी ठंड से निजात मिल सके. पहाड़ों की रानी मनाली में जोरदार बर्फबारी हो रही है. बीते दो दिन से हो रही भीषण बर्फबारी की वजह से करीब 500 पर्यटक अटल टनल और सोलांग नाला के बीच फंस गए हैं. फिसलन की वजह से कई गाड़ियों की आपस में टक्कर भी हुई है. देखें तेज का खास कार्यक्रम, खोज-खबर.