30 जनवरी यानी माघी पूर्णिमा का दिन. हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ का यह चौथा प्रमुख स्नान है. इस मौके पर देश विदेश से श्रद्दालु स्नान के लिए पहुंचे. कहा जाता है कि माघ महीने की पूर्णिमा को ही कलियुग की शुरुआत हुई थी. ऐसे में माघी पूर्णिमा का स्नान सारे पापों को नष्ट करता है, साथ ही दान पुण्यदायी होता है.