शिवसेना के निशाने पर अब बॉलीवुड स्टार और नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान हैं. शाहरुख़ ने बुधवार को पाकिस्तानी खिलाडियों के आईपीएल में न चुने जाने पर अफसोस जताया था, लेकिन शिवसेना को ये नागवार गुजरा और उसने कह दिया कि ये 'शाहरुख़' नहीं एक 'खान' का बयान है.