जल्द ही आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक टोल फ्री नंबर 1950 जारी करने की बात कही है. इस नंबर पर एक SMS करके यह जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. 25 जनवरी नेशनल वोटर्स-डे के मौके पर यह टोल फ्री नंबर 1950 लॉन्च किया जाएगा. इस नंबर पर EPIC नंबर डालने पर नाम, पता और बूथ जैसी सारी जानकारी मिल जाएगी. इस नंबर पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की सूचना, प्रतिक्रिया, सुझाव या शिकायत दे सकते हैं और इस पर कॉल करने से पहले आपको अपने जिले का कोड लगाना होगा. देखें यह पूरा वीडियो.
In a bid to help eligible citizens to know if their names are registered in the electoral roll, the Election Commission of India (ECI) has planned to launch an SMS service facility. After the launch of this service, people need not to visit officials to know their names in the electoral roll. A toll free helpline number 1950 will be launched. A text message on this number would let you know your status in the list. Watch this video to know more.