जब आप नई कार खरीदते हैं, तो आपको कार के साथ दो ओरिजनल चाबी मिलती हैं. अगर आप अपनी कार की दोनों ओरिजनल चाबी को संभालकर नहीं रखते हैं, तो अलर्ट हो जाइए. इसकी वजह से आपको कार चोरी का क्लेम लेने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. बीमा कंपनियां क्लेम के समय कार की दोनों ओरिजनल चाबी मांगती हैं. चाबी नहीं उपलब्ध कराने पर कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. देखिए पूरा वीडियो....