स्मार्टफोन्स हम सबके पास हैं..इसके अनगिनत फायदे हैं तो कुछ परेशानियां भी हैं. एक सबसे बड़ी मुश्किल है कम मेमोरी स्पेस की लेकिन अगर आप कुछ तरीके अपनाएं तो कम स्पेस में भी फोन से कोई दिक्कत नहीं होगी.. Android हो या iOS,दोनों ही डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में अनवॉन्टेड फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए. पसंदीदा फोटोज या वीडियोज को अपने स्मार्टफोन्स में नहीं बल्कि क्लाउड स्टोरेज जैसे कि गूगल फोटोज का इस्तेमाल कर सकते हैं, फोटोजड सुरक्षित भी रहेंगे और फोन का स्टोरेज भी बचा रहेगा.