क्या आप कभी ऐसी पार्टी में शरीक हुए हैं जहां की गेस्ट लिस्ट में टाइगर भी शामिल हो? 'जंगल न्यूज' में हम आपको बताएंगे कि मध्यप्रदेश के एक गांव में एंगेजमेंट पार्टी चल रही थी. लोग झूम रहे थे, नाच रहे थे कि तभी एक टाइगर ने एंट्री मारी. फिर क्या हुआ, देखिए पूरा ड्रामा इस रिपोर्ट में.