scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय नौसेना में शामिल Silent Killer सबमरीन INS Karanj, समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत!

भारतीय नौसेना में शामिल Silent Killer सबमरीन INS Karanj, समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत!

हिंदुस्तान की नौसेना में आईएनएस करंज शामिल हो गया है. पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर सबमरीन्स में से एक आईएनएस करंज है. आईएनएस करंज जैसे ही हिंदुस्तान के नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ वैसे ही हिंदुस्तान की नौसेना पूरे एशिया में सबसे ताकतवर समुद्री सामरिक ताकत बन गई. करंज एक स्वदेशी पनडुब्बी है जो मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई है. करंज के साथ ही भारत ने पनडुब्बी बनाने वाले देश के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है. मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस करंज को शामिल किया गया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement