scorecardresearch
 
Advertisement

24 घंटे में Corona के 26 हजार से ज्यादा नए मामले, साल का सबसे बड़ा आंकड़ा

24 घंटे में Corona के 26 हजार से ज्यादा नए मामले, साल का सबसे बड़ा आंकड़ा

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, वह एक दिन में इस साल का सबसे ज्यादा मामला है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 26,291 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में एक दिन में 26 हजार संक्रमण हुआ था. पिछले 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हुई है. इस तरह भारत में अब तक कुल 1,58,725 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 2,19,262 है, जबकि रिकवरी रेट भी 98 फीसदी से घटकर 96.68 फीसदी हो गई है. अकेले महाराष्ट्र में 60 फीसदी एक्टिव केस हैं. देखें ये रिपोर्ट.

India registered 26,291 new Covid-19 cases on Monday, its highest single-day spike this year, taking the country's infection tally to 1,13,85,339, according to Union health ministry data. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement