प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनने की राह पर निकल पड़े नरेंद्र मोदी जयपुर में थे. खास बात ये रही कि कभी कांग्रेस को सेकुलरिज्म के बुर्के में छुपाने वाले मोदी के लिए बुर्का और टोपी की भीड़ जुटाई गई थी. लोगों से खासकर बुर्का और टोपी पहनकर आने के लिए कहा गया था.