रविवार को देश के 3 राज्यों में 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. उपचुनावों की बाजी सिर्फ चंद सीटों की जीत हार का मसला नहीं है बल्कि दिल्ली पर निगाह जमाए दिग्गजों की हैसियत का सवाल है. इन उपचुनावों को 2014 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है.