स्टारबक्स कॉफी की इंडस्ट्री का जाना माना नाम. एक ऐसा नाम जिसने अपनी छाप पूरी दुनियां पर छोड़ी और आज कॉफी रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी चेन है. ये इतना आसान नहीं था.. दरअसल जो लोग आभावों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से सफल होते हैं. वो दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं. ऐसी ही एक मिसाल हैं स्टारबक्स के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन हावर्ड शुल्ट्ज. न्यूयॉर्क ब्रुकलिन में 1953 में जन्मे शुल्ट्ज का बचपन काफी आभावों से गुजरा. शुल्ट्ज पब्लिक हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़े हुए. हालांकि वो बचपन से ही बड़ा आदमी बनने की चाह रखते थे. देखें कैसे अपनी मेहनत शुल्ट्ज ने Starbucks को दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन.