मुंबई हमलों में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए पुलिस अधिकारी अशोक काम्टे की पत्नी ने एक बार फिर पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया है. विनीता काम्टे ने कहा है कि उनके पति और बाक़ी अफसर सोच समझकर ही फील्ड में उतरे थे, ये नासमझी भरा फ़ैसला नहीं था.