होली आने में अभी कुछ दिन बचे हैं लेकिन ब्रज में होली की मस्ती अभी से शुरू हो गई है. कल से पानी और रंग वाली होली भी शुरू हो गई. संतों ने की इस होली की शुरूआत और भक्त से लेकर भगवान तक रंग गये इस रंगों के उत्सव में.