देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से हाहाकार मचा हुआ है, सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कब लगेगा इस पर ब्रेक. इस मसले पर विपक्ष ने संसद में सरकार को भी घेरा. सरकार से पूछा गया कि जब सीता और रावण के देश में पेट्रोल सस्ता है तो फिर राम के देश में इतना महंगा क्यों है? सीता और रावण के देश में पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल सामंतवादी लोग करते हैं और वहां की सरकारें उन्हें सस्ती दरों में उन्हें यह उपलब्ध करा रही है. राम के देश में पेट्रोल इतना महंगा क्यों है, इस सवाल के जवाब में सरकार का जवाब तो यही है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.