कृषि कानूनों के खिलाफ बीते दो हफ्ते से किसानों का आंदोलन जारी है. लेकिन इस बीच इस आंदोलन में उस वक्त एक कंट्रोवर्सी देखने को मिली, जब भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) ने अपने स्टेज पर एक कार्यक्रम किया और इसमें उमर खालिद, शरजील इमाम, गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज, वरवरा राव और आनंद तेलतुंबडे जैसे एक्टिविस्ट के पोस्टर-बैनर नजर आए. ये कार्यक्रम टिकरी बॉर्डर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हो रहा था. इस पर किसानों ने विवादित पोस्टर से पल्ला झाड़ा है.
Posters demanding release of 'intellectuals' including Umar Khalid and Sharjeel Imam were reportedly raised at Baba Banda Singh Nagar, a site protest site near Tikari border.