केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बीते 2 महीने से ज्यादा वक्त से डेरा डाला है. यहीं से किसान नेता भाषण देते हैं और कृष कानूनों के खिलाफ रणनीति बनाई जा रही है. यहां किसानों की पहले से मौजूदगी है, वहीं और बड़ी संख्या में किसान एकजुट हो रहे हैं. वहीं किसानों पर सख्ती लगाए जाने की भी तैयारी की जा रही है. गाजीपुर बॉर्डर अब किले में तब्दील हो गई है, लिहाजा पुलिसबलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.