किसान आंदोलन के 70 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं लेकिन मसले का हल निकलेगा कैसे, जो बात कल तक सड़क पर सुनाई दे रही थी. उसकी गूंज अब संसद में भी सुनाई दे रही है. कृषि कानून पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है. सरकार किसानों के मुद्दे पर विपक्ष पर तीखे हमले कर रही है. कांग्रेस अब खुलकर किसानों के मसले पर सड़क पर उतर गई है. बीजेपी का इल्जाम है कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. अभी तक जो हालात हैं उसमें ना तो सरकार झुकने को तैयार है, और ना ही किसान ही सरकार की मानने को तैयार हैं. ऐसे में आज फिर वही सवाल है कि किसानों का सबसे बड़ा मसला सुलझेगा कैसे और बात आखिर बनेगी कैसे? देखें तेज मुकाबला.