खेती-किसानी से जुड़े तीनों कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मांग तो थी इन तीनों कानूनों को रद्द करने की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कानून के लागू होने पर रोक लगा दी है. पूरा मामला सुलझाने के लिए 4 सदस्यों की एक कमेटी भी बना दी है. इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला लेगी. किसान नेता कमेटी के सदस्यों पर सवाल उठा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को जो कुछ भी हुआ, उससे साफ है कि न इसमें किसानों की जीत हुई है और न ही सरकार की हार. सवाल है कि क्या सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले डेढ़ महीने से चला आ रहा किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा? क्या मसला सिर्फ आंदोलन खत्म कराने का ही है? सवाल ये भी कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च का क्या होगा? देखें तेज मुकाबला.