उम्र 65 साल, साथ में एक ड्राइवर. खुद को मजिस्ट्रेट बताने वाले इस शख्स ने एक होटल कारोबारी को लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी. मामला निपटाने के लिए होटल कारोबारी से मोटी रकम की मांग की गई, लेकिन कारोबारी ने जब पुलिस को फोन मिलाया तो सारे राज खुल गए.