किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार की माथापच्ची जारी है. लगातार 24 दिनों से केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान सड़क पर हैं. केंद्र सरकार और किसानों के साथ हुई बातचीत का कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. वहीं कृषि कानूनों को लेकर सरकार में माथापच्ची जारी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने कृषि कानूनों पर चर्चा की. कृषि मंत्री से मिलने के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि एक- दो दिन में हल निकल जाएगा. मनोहर लाल खट्टर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे. देखें खबरें फटाफट.