scorecardresearch
 
Advertisement

Jeff Bezos भरेंगे अंतर‍िक्ष में उड़ान, 52 साल पहले देखा ख्वाब ऐसे होगा पूरा

Jeff Bezos भरेंगे अंतर‍िक्ष में उड़ान, 52 साल पहले देखा ख्वाब ऐसे होगा पूरा

जेफ बेजोस ने अपनी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता से एमेजॉन को दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी बना दी है. उनकी कहानी आज पूरी दुनिया के लिए कामयाबी की मिसाल बन चुकी है. जेफ बेजोस ने साबित कर दिया कि अगर लक्ष्य पर फोकस हो और आगे बढ़ने का जज़्बा हो तो कोई भी मुकाम नामुमकिन नहीं होता. एमेजॉन को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने के बाद अब जेफ बेज़ोस अपने एक सपने को पूरा करने में जुट गए हैं. वो सपना जिसे उन्होंने पांच साल की उम्र में देखा था. वो अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना चाहते थे. इस सपने को पूरा करने के लिए वे 20 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा करने जा रहे हैं. देखें वीडियो.

Jeff Bezos has made Amazon the world's largest e-commerce company with his hard work, dedication and vision. Jeff Bezos proved that if there is a focus on the goal and the passion to move forward, then no place is impossible. Now, he is going to fulfill the dream that he saw at the age of five. He is going to travel to space on 20 July with his brother. Watch video.

Advertisement
Advertisement